वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ गुरुवार से होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम में एक बदलाव किया है। ऑलराउंडर कीमो पॉल को चोट की वजह से भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा है। 21 साल के कीमो पॉल तीन टेस्ट, 12 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। पॉल तेज गेंदबाज हैं, जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

वेस्टइंडीज की अंतिरिम चयन समिति ने बुधवार को बताया कि कीमो पॉल को एड़ी की चोट की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह मिगुएल कमिंस को टीम में शामिल किया गया है। 28 साल के कमिंस स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं। कमिंस 13 टेस्ट और 11 वनडे मैच खेल चुके हैं। कमिंस ने तीन साल पहले भारत के ही खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal