टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे रॉबिन उथप्पा अब विजय हज़ारे ट्रॉफी में केरल क्रिकेट टीम की कमान संभालते नज़र आएंगे. अगले महीने से शुरु होने जा रही इस सीरीज़ के लिए केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है.

केरल क्रिकेट एसोसिएशन के लिए पहली बार खेलते हुए पिछले महीने ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ टीम की कप्तानी की थी. क्योंकि लगभग पिछले दो सीज़न से टीम की कप्तानी कर रहे सचिन बेबी चोट की वजह से उस मैच में नहीं खेल पाए थे. जिसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि शायद उथप्पा डॉमेस्टिक सीज़न में भी इस टीम की अगुवाई कर सकते हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal