रफेल नडाल ने जॉन मिलमैन के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ चौथे अमेरिकी ओपन खिताब के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की लेकिन पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में कई शीर्ष खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा. दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल चार खिलाड़ियों डोमीनिक थिएम, स्टीफानोस स्टिपास, केरेन खचानोव और रोबर्टो बतिस्ता आगुत को मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा जिससे नडाल का फाइनल तक का सफर कुछ आसान होता दिख रहा है.

स्पेन के दूसरे वरीय और 2010, 2013 तथा 2017 के चैंपियन नडाल ने लगभग दो घंटे में आस्ट्रेलिया के दुनिया के 60वें नंबर के खिलाड़ी मिलमैन को 6-3 6-2 6-2 से हराया दो बार के फ्रेंच ओपन उप विजेता थिएम को हालांकि इटली के थामस फाबियानों के हाथों 6-4 3-6 6-3 6-2 से हार का सामना करना पड़ा. थिएम इससे पूर्व विंबलडन के भी पहले दौर में बाहर हो गए थे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal