पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर से संन्यास पर फैसला नहीं किया हो, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से धर्मशाला में शुरू हो रही भारत की तीन मैचों की टी-20 घरेलू सीरीज की टीम में उनके चुने जाने की संभावना नहीं है. सीरीज के लिए टीम का चयन चार सितंबर को होने की उम्मीद है. अन्य दो मैच मोहाली (18 सितंबर) और बेंगलुरु (22 सितंबर) में खेले जाएंगे.

पूरी संभावना है कि वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने वाली टीम को बरकरार (फिटनेस को देखते हुए) रखा जाए. टीम चयन के लिए चयन समिति अक्टूबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखना चाहती है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम केवल 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी और चयनकर्ता स्पष्ट हैं कि यह आगे बढ़ने का समय है.’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal