भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज़ दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. लेकिन अब तक जिस खिलाड़ी को कैरीबियाई धरती पर भारतीय फैंस मिस कर रहे हैं वो हैं रिकॉर्ड किंग रविचन्द्रन. अश्विन ने वेस्टइंडीज़ में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.85 के लाजवाब औसत से 60 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी 46.2 का है.

लेकिन अब अगर 30 अगस्त शुरु होने जा रहे दूसरे टेस्ट में अश्विन को खेलना मौका मिलता है तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 350 विकेट लेने से 8 विकेट दूर हैं. अगर वो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ये कारनामा करने में कामयाब रहते हैं तो वो दिग्गज गेंदबाज़ मुथैया मुरलीथरन की बराबरी कर लेंगे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal