पटना पुलिस ने शुक्रवार को सिटी इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस में छापा मारकर स्कूल की नकली किताबें छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और करोड़ों रुपये की किताबें बरामद की. पुलिस ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस प्रिंटिंग प्रेस में धड़ल्ले से बिहार के स्कूलों में सप्लाई की जाने वाली किताबें छापी जा रही थीं और उन्हें बेचा जा रहा था.

पुलिस के मुताबिक भारती भवन प्रकाशन के सेल्स अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पटना से कई किताब दुकानदारों से यह शिकायत मिल रही थी कि भारती भवन प्रकाशन के नाम से स्कूल की नकली किताबें कई सालों से बेची जा रही हैं. पुलिस ने शिकायत पर अमल करते हुए जकरियारपुर में स्थित गोदाम में शुक्रवार को छापेमारी की और करोड़ों रुपये की भारती भवन प्रकाशन की नकली किताबों को बरामद किया गया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal