वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं. दूसरे टेस्ट में हैट्रिक लेने के अलावा बुमराह इस दौरे पर दो बार पारी में 5 विकेट ले चुके हैं. बुमराह ने कहा है कि इंग्लैंड में की गई गेंदबाजी की मदद से उन्हें यहां बेहतर करने में आसानी हुई है.

दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान बुमराह ने 12 ओवर में हैट्रिक समेत 27 रन देकर 6 विकेट लिए. बुमराह का कहना है कि इंग्लैंड में उन्होंने गेंदबाजी पर काफी काम किया था और वहां के हालात ने गेंदबाजी को बेहतर करने में काफी मदद की.
बता दें कि टीम इंडिया दूसरा टेस्ट में जीत दर्ज करने के करीब है. इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 468 रन की चुनौती रखी है. जवाब में चौथी पारी में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट 45 के स्कोर पर ही गंवा दिए हैं. टेस्ट मैच में अभी दो दिन का खेल होना बाकी है. बुमराह ने कहा कि पिच में बाउंस है और उसका फायदा मिला है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal