गाजियाबाद में बुधवार को दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक 50 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में गिरफ्तार घायल बदमाश गाजियाबाद के दो थानों में 25-25 हजार रुपये का इनामी है. घायल बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र के मधुबन बापूधाम इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच सुबह करीब 11.30 बजे पुलिस संदिध बदमाशों की सूचना पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास पुलिस द्वारा किया गया.
लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके से भागने का प्रयास करने लगे. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश प्रदीप के पैर में गोली लगी. इसके बाद बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal