पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने पुराने साथी और पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के देहांत पर दुख जताया है. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कादिर का शुक्रवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ.

कादिर से साथ कई वर्षों तक क्रिकेट खेलने वाले इमरान ने ट्वीट किया, ‘अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है. अब्दुल कादिर एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे और सर्वकालिक महान लेग स्पिनरों में से एक हैं. वह ड्रेसिंग रूम की जान भी थे जो अपने ह्यूमर के साथ टीम का मनोरंजन करते थे.’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal