37 साल के मोंटी पनेसर ने अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. इंग्लैंड का यह पूर्व ऑफ स्पिनर लंदन का मेयर बनना चाहता है. भारतीय मूल के मोंटी (मधुसूदन सिंह पनेसर) ने कहा कि मौजूदा मेयर सादिक खान का कार्यकाल खत्म हो रहा है और वह खुद को मेयर पद की रेस में उतारना चाहते हैं.

पनेसर ने लव स्पोर्ट्स रेडियो पर पूछा, ‘मैं लंदन में रहता हूं और मुझे लगता है कि मेरी इसमें दिलचस्पी है. अगर मैंने चुनाव लड़ा, तो क्या आप मुझे वोट देंगे..? गौरतलब है कि लंदन के मेयर के लिए अगला चुनाव 7 मई 2020 को होगा, जो लंदन एसेंबली चुनाव के साथ होगा. वर्तमान में लंदन के मेयर का पद लेबर पार्टी के सादिक खान के पास है, जो 2016 में चुने गए थे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal