सीएम योगी-केशव मौर्य समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

मायावती व अनुप्रिया पटेल ने की दीर्घायु होने की कामना

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 69वां जन्मदिन आज (मंगलवार को) धूमधाम से देशभर में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मोदी को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बधाई देने का तांता लगा हुआ है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय दलों के प्रमुख नेताओं ने भी मोदी को शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर दिए बधाई संदेश में लिखा, ‘राष्ट्र सेवा में सर्वस्व समर्पित कर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के दिव्य ध्येय की ओर एक तपस्वी की भांति चलकर मां भारती को गर्व की अनुभूति करवाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर मेरी और प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं।’ वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने लिखा, ‘देश में हृदय परिवर्तन के अग्रदूत, भारतीय जनमानस के गौरव एवं लोकप्रियता के पर्याय, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’ इस दौरान भाजपा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी दोनों नेताओं ने सहभागिता निभाई।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज गुजरात में हैं और वहीं से ट्वीट किया कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आज नर्मदा जिले के केवडिया में जंगल सफारी के लिए जारी काम का निरीक्षण किया। साथ ही रिवर राफ्टिंग और खलवानी ईको टूरिज्म साइट का जायजा भी लिया। आज ही जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम नमामि देवी नर्मदे महोत्सव में हिस्सा लूंगा।’ बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को उनके 69वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मैं उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना करती हूं।’ अपना दल की अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर लिखा, ‘आपकी दृढ़ता व समर्पण हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु होने की कामना के साथ पुनः आपको मेरी मंगलकामनाएं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com