बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी का आज जन्मदिन हैं. शबाना का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है जिन्होंने कमर्शियल सिनेमा के साथ-साथ लीक से हटकर भी फिल्में कीं. उन्होंने हर भूमिका में खुद को बेहतरीन तरीके से फिट किया और अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में एक खास मुकाम बनाया. फिल्मों के साथ-साथ शबाना की पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही.

18 सितंबर, 1950 को उर्दू के प्रख्यात शायर व गीतकार कैफी आजमी और थिएटर अभिनेत्री शौकत आजमी के घर जन्मीं शबाना ने अपनी अभिनय प्रतिभा के बदौलत समांतर सिनेमा में अपना वर्चस्व कायम किया. उन्होंने ‘अर्थ’, ‘खंडहर’, ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘मंडी’ जैसी कई फिल्मों में शबाना ने अपने दमदार अभिनय के बलबूते अपने हर किरदार को इस कदर जीवंत कर दिया कि दर्शक उससे खुद को जोड़कर देख पाए.
शबाना आजमी की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. शबाना आज़मी की पहली मुलाकात जावेद अख्तर से उनके घर पर ही हुई थी. कैफ़ी आज़मी से मिलने के लिए जावेद अख़्तर अक्सर उनके घर आते रहते थे. इसी दौरान दोनों की नज़रें लड़ीं और प्यार हुआ.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal