रेप और दुष्कर्म सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाए अब देश में रोज हो रही है. जिसके चलते सरकार ने कानूनों में कई बदलाव भी किये है. लेकिन कही कोई बदलाव नज़र नहीं आ रहा है. अपराधी अब नाबालिग बच्चियों को भी अपनी हवस का शिकार बना रहे है. पिछले कई दिनों से नाबालिगों से दुष्कर्म की घटनाये सामने आ रही है. 
ताज़ा मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है. जहां पर सबसे बड़े सिविल अस्पताल बादशाह खान में दो दिन पहले ही एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था. उसके साथ उसकी देख-रेख करने के लिए महिला की नाबालिग छोटी बहन उसके साथ में ही अस्पताल में थी. जिस वक़्त यह हादसा हुआ वह सो रही थी.
इसी दौरान रात में जब वो सो रही थी. एक 24 /25 साल का एक युवक उसके कमरे में घुस आया. कमरे में घुस कर सोते समय वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने लगा. लेकिन बच्ची नींद में थी उसे कुछ पता नहीं चला. तभी एक और मरीज के साथी ने उसे ऐसा करते देख लिया और शोर मचा दिया. जिसके बाद आरोपी युवक भागने लगा लेकिन अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal