भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंग्लुरू में खेले जा रहे है तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से मात दे दिया है. मैच के हीरो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक रहे जिन्होंने 79 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. एक तरफ जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन टीम का एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया था. पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 134 रन ही बना पाई थी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी आई जहां टीम के कप्तान ने बावूमा और हेंड्रिक्स के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी.

भारत की बैटिंग पूरी तरह से फ्लॉप रही और टीम का टॉप ऑर्डर 100 रन भी नहीं जोड़ पाया. भारतीय टीम को पहला झटका 2.2 ओवर में 22 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा (9) के रूप में लगा. इसके बाद शिखर धवन (36) और कप्तान विराट कोहली (9) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की.हालांकि यहां विराट के आउट होते ही पूरी टीम बिखर गई और धीरे धीरे सभी बल्लेबाज पवेलियन लौटने लगे. इस दौरान हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने टीम को थोड़ी संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी कोशिश काम नहीं आई और पूरी टीम सिर्फ 134 रन ही बना पाई.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal