17वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले के मंच से किया गया सम्मानित
पद्म पुरस्कार के लिए करेंगे सिफारिश : डॉ.अशोक बाजपेयी
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए टीपी हवेलिया (अध्यक्ष, कराटे एसोसिएशन आॅफ यूपी, समाजसेवी) ने कहा कि स्कूलों में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाने के लिए आनन्देश्वर पाण्डेय काफी बड़ी पहल की। अपनी पढ़ाई व खेल में ऊंचाईयां पाने के बावजूद इन्होंने 1977 में नौकरी करने की जगह खेल व खिलाडियों के लिए कार्य करने का प्रण लिया। इस अवसर पर लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सैयद रफत ने आनन्देश्वर पाण्डेय के व्यक्तित्व को एक शेर के माध्यम से यू कहा कि मैं एक कतरा हूं कि मेरा अलग वजूद है, हुआ करे जो समंदर मेरी तलाश में है। मनोज चंदेल (संयोजक पुस्तक मेला) ने कहा कि आनन्देश्वर पाण्डेय जैसे विराट व्यक्तित्व को सम्मानित करके यह मंच गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
इस अवसर पर वेद प्रकाश त्रिपाठी ने आनन्देश्वर पाण्डेय को शब्दभेदी बाण के माध्यम से माला पहनाकर सम्मानित किया। आज आयोजित सम्मान समारोह में चंद्र कुमार शर्मा (सचिव यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन), जसपाल सिंह (सचिव कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी), यूजिन पाल (सचिव, यूपी आत्या-पात्या एसोसिएशन), आनन्दकिशोर पाण्डेय (निदेशक, स्पोट्र्स नेटवर्क इंडिया) भी मौजूद थे। वर्तमान में आनन्देश्वर पाण्डेय ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया में स्पोर्ट्स फार आल स्टैंडिग कमेटी के सदस्य, दक्षिण एशियाई हैण्डबॉल महासंघ के महासचिव, भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव व यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के भी महासचिव है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal