अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक बार फिर बड़े पर्दे पर जोरदार एक्शन करती दिखेंगी. आज उनकी फिल्म ‘मर्दानी 2’ का टीजर रिलीज हो गया है. 38 सेकेंड के इस टीजर में फिल्म की एक झलक दिखाई गई है. इसमें रानी मुखर्जी जबरदस्त एक्शन करती दिख रही हैं. वहीं इसमें उनका एक पावरफुल डायलॉग भी है.

इसके अलावा ‘मर्दानी 2’ का टीजर इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘वॉर’ से अटैच होगा. यानि ‘वॉर’ फिल्म देखने सिनेमाहॉल पहुंचे दर्शकों को फिल्म के साथ-साथ ‘मर्दानी 2’ का टीजर देखने को मिलेगा.
इस फिल्म की शूटिंग इसी साल मार्च में शुरु हुई थी.
ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्दानी’ का सीक्वल है. ‘मर्दानी’ में रानी ने शिवानी रॉय नामक एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाया था जो नाबालिग लड़कियों की तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करती हैं.
‘मर्दानी’ के पहले भाग को प्रदीप सरकार ने निर्देशित किया था. ‘मर्दानी 2’ का निर्देशन डेब्यू करने जा रहे निर्देशक गोपी पुथरण द्वारा किया जाएगा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal