टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले भारतीय टीम से इस्तीफा देने के बाद किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़े थे। अब खबर आ रही है कि, वह नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। कुंबले की कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। विराट कोहली के साथ मतभेद के बाद उन्होंने भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों की माने तो कुंबले आईपीएल में कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

दरअसल, मुंबई मिरर की रिपोर्ट में बताया गया है कि अनिल कुंबले जल्द ही एक आईपीएल टीम से जुड़ सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अनिल कुंबले आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच बन सकते हैं। अगर सब सही रहा तो फिर आईपीएल 2020 में ही अनिल कुंबले ये जिम्मेदारी संभाल लेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal