बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के लिए साल 2019 अब तक काफी लकी रहा है. सुपर 30 और बाटला हाउस जैसी दो बड़ी फिल्मों में लीड रोल निभाने के बाद अब वे अपनी अगली बड़ी फिल्म के लिए तैयार हैं. ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद मृणाल जल्द ही फरहान अख्तर के साथ काम करते नजर आएंगी.

फरहान अख्तर इन दिनों अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म के अलावा फरहान की फिल्म ‘तूफान’ भी बहुत जल्द रिलीज होगी. इस फिल्म में फरहान के अपोजिट मृणाल ठाकुर को लीड रोल में लिया गया है.
मृणाल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म लव सोनिया से किया था. एक इंटरव्यू में मृणाल ने बताया था कि लव सोनिया से फिल्मों में डेब्यू करने के कारण कई लोग उन्हें पागल कहते थे. कई लोग उन्हें रोमांटिक और ग्लैमरस फिल्म से करियर की शुरुआत करने की एडवाइस देते थे. हालांकि, अब सुपर 30 और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाने के बाद लोग उन्हें पहचानने लगे हैं. दर्शकों ने एक्टर्स के अलावा मृणाल के अभिनय की भी सराहना की है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal