स्टार प्लस के सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ की अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बीते दिनों उनकी तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसे में उनके अभिनेता पति जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआएं मांगते नजर आए थे. अब अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर को पर शेयर किया और फैंस की दुआओं का शुक्रिया अदा किया.

तस्वीर में दीपिका, शोएब की बांहों में लेटी हुईं नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में शोएब ने लिखा है, “यह विशेष रूप से आप सभी की वजह से संभव हो पाया है, एक बार फिर से प्यार और आपकी सभी की दुआओं का शुक्रिया”
तेज बुखार की शिकायत के बाद गुरुवार (3 अक्टूबर) को दीपिका अस्पताल में भर्ती कराई गईं थीं. वह तेज बुखार से पीड़ित थीं उन्हें वायरल की वजह से जुकाम था. निर्माता संदीप सिकंद ने हाल ही में इस खबर की पुष्टि की थी.
दीपिका ने साल 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ के साथ टेलीविजन पर अपनी पारी की शुरुआत की थी. इसके बाद वह ‘अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो’ में भी नजर आईं. साल 2011 से 2017 तक उन्होंने ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर भारद्वाज का किरदार निभाया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal