कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसानों का मसला उठाते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी सरकार ने किसानों की कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया. बिजली बिल के नाम पर उनको जेल में डाला और बाढ़-बारिश से बर्बाद फसल का कोई मुआवजा नहीं मिल रहा है. यूपी में बीजेपी सरकार को किसान की याद केवल विज्ञापन में आती है.
इससे पहले भी प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों के मुद्दे पर हमलावर रही है. प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर किसानों का अपमान करने और उनके साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने किसान हित की बात को केवल विज्ञापनों तक सीमित रखा है और जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया है. प्रियंका ने कहा कि किसानों को कर्जमाफी के नाम पर भी छला गया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal