जम्मू-कश्मीर के एक युवक ने मध्यप्रदेश की युवती को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का वादा कर दुष्कर्म किया और फिर उससे पैसे ऐंठ कर फरार हो गया। उसने एक, दो नहीं बल्कि करीब 20 लड़कियों के साथ ऐसा ही किया। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही लड़की ने भोपाल के शाहपुरा थाना में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह अशोकनगर के अनंतपुर ट्रस्ट से जुड़ी है। यहीं दो साल पहले आरोपी युवक उसे सुमित राठौर के नाम का सेवक बनकर मिला था। यहां उसने लड़की का नंबर लिया और फिर दोस्ती हो गई।
लड़की ने बताया कि उसने शादी का झांसा देकर 27 अगस्त को तुकोगंज की एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। जब वह युवती परीक्षा देने भोपाल गई तो वहां उससे 60 हजार रुपए लेकर भाग गया। तुकोगंज थाने की एसआई मीना बौरासी के अनुसार, पीड़िता की एक अन्य परिचित लड़की भी युवक के धोखे का शिकार हो चुकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal