शर्मिला नियोगी टी-20 काॅरपोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता
लखनऊ : मैन ऑफ़ द मैच मोहित (नाबाद 54) के अर्धशतक की सहायता से मैकवेल हास्पिटल ने सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी, बख्शी का तालाब के तत्वावधान में खेली जा रही शर्मिला नियोगी टी-20 काॅरपोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएचएफएल क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सीएसडी सहारा मैदान पर खेले गए मैच में डीएचएफएल टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में 83 रन ही बना सकी। फैज व आसिफ (13-13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
मैकवेल हास्पिटल से निशांत सिंह ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जफर व उदय को दो-दो विकेट मिले। सुधीर सिंह व मोहित सचान ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में मैकवेल हास्पिटल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहित (नाबाद 54 रन, 22 गेंद, 8 चैके, तीन छक्के) की नाबाद आतिशी पारी व सुधीर सिंह (23) के योगदान से 5.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। डीएचएफएल से फैज व पंकज को एक-एक विकेट मिला।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal