फिल सिमंस को एक बार फिर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. सिमंस को टी-20 विश्व कप-2016 के कुछ समय बाद पद से हटा दिया गया था. सिमंस का वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) के साथ नया करार चार साल का है. विंडीज ने 2016 में टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था, लेकिन छह महीने बाद ही सिमंस की छुट्टी कर दी गई थी.

इसके बाद वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे और उनके रहते टीम ने 2019 वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया. लेकिन टीम विश्व कप में अच्छा नहीं कर सकी और अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर रही थी. सिमंस ने हाल ही में कैरिबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस त्रिडेंट्स को लीग का खिताब दिलाया है.
सीडब्ल्यूआई अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा, ‘सिमंस को वापस लाकर हम न सिर्फ गलती को सुधार कर रहे हैं, बल्कि मैं तो इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि सीडब्ल्यूआई ने सही समय पर सही काम के लिए सही इंसान को चुना है. मैं साथ ही फ्लोयड रेइफर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने अंतरिम कोच रहते हुए काफी मेहनत की.’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal