लखनऊ : आनंद इंटरनेशनल ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय में गत 11 से 13 अक्टूबर तक हुई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए चार स्वर्ण व दो कांस्य पदक जीते। अकादमी के निदेशक व मुख्य कोच आनंद किशोर पाण्डेय ने बताया कि उम्मीद है कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदकों की चमक बिखेरेंगे।राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर आरके रैना (कुलपति, जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय जयपुर, राजस्थान) ने पुरस्कार वितरित किए।
पदक विजेता इस प्रकार हैंः-
स्वर्ण पदकः 1. ’ऋषभ चौधरी (सीनियर अंडर-87 किग्रा), राहुल (जूनियर अंडर-51 किग्रा), दीपांकर (जूनियर अंडर-78 किग्रा), विजय कुमार (जूनियर अंडर-68 किग्रा)।
कांस्य पदकः खुशी (सीनियर 54 किग्रा से ज्यादा), अजय कुमार (जूनियर अंडर-68 किग्रा)।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal