नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि ये बड़े लोग नफरत से अंधे हो गए हैं और उन्हें नहीं पता कि पेशेवर क्या होता है.

अभिजीत बनर्जी को राहुल गांधी ने कहा कि आप उन्हें यह नहीं समझा सकते हैं, भले ही आपने एक दशक तक कोशिश की हो. राहुल ने बनर्जी को कहा कि लाखों भारतीयों को आपके काम पर गर्व है.
दरअसल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोबेल जीतने पर बनर्जी को बधाई देते हुए कहा था कि आप सभी जानते हैं कि उनकी समझ क्या है. उनकी सोच पूरी तरह से वामपंथी झुकाव वाली है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal