29वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट
लखनऊ : दीप कुमार सिंह ने लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 29वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट में टाईब्रेक की होड़ में अव्वल रहते हुए ओपन वर्ग के चैंपियन बने। शिवानी पब्लिक स्कूल के परिसर मेें आयोजित 16 हजार रूपए की प्राइजमनी वाले इस टूर्नामेंट के आयु वर्गो में प्रणव रस्तोगी, अक्षत अभिनव व अक्षत भटनागर चैंपियन बने। ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम राउंड के बाद दीपक कुमार सिंह व अनुज यादव के समान पांच-पांच अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते दीप पहले व अनुज दूसरे स्थान पर रहे। कुमार अंशुमान, अजितेश रावत, मुकेश पाठक व देवांश सिंह के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अंशुमान तीसरे, अजितेश चौथे, मुकेश पांचवें व देवांश छठें स्थान पर रहे।
अंडर-7 आयु वर्ग में लामार्टिनियर काॅलेज के प्रणव रस्तोगी व जयदीप राय के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईबेेक स्कोर क चलते प्रणव पहले व जयदीप दूसरे स्थान पर रहे। कुशाग्र किशोर सिंह दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।अंडर-10 आयु वर्ग में जागरण पब्लिक स्कूल के अक्षत अभिनव, लामार्टिनियर काॅलज के आरिज हुसैन व सेंट फ्रांसिस के ओजस्व डी.अग्रवाल के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अक्षत पहले, आरिज दूसरे व ओजस्व तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 आयु वर्ग में शिवानी पब्लिक स्कूल के अक्षत भटनागर सर्वाधिक पांच अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। न्यू पब्लिक स्कूल के उज्जवल प्रजापति व शिवानी पब्लिक स्कूल के आकाश त्रिपाठी के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते उज्जवल दूसरे व आकाश तीसरे स्थान पर रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal