
11वीं कुवर मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ : मैन ऑफ़ द मैच जैगम अली (24 रन, 5 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से यूनिटी काॅलेज ने 11वीं कुवर मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए पहले मैच में विद्या ट्री माडर्न वर्ल्ड काॅलेज को 48 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कॉल्विन कॉलेज प्रांगण में यूनिटी काॅलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनाए। टीम से जैगम अली (24), मो.रजी (22), हसन काजमी (16) व एजाज अहमद (15) ने टीम को मजबूती दी। विद्या ट्री माडर्न वर्ल्ड काॅलेज से आर्यन मिश्रा व आदर्श ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्या ट्री माडर्न वर्ल्ड काॅलेज 16 ओवर में 82 रन ही बना सका। टीम से अविरल (27) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। यूनिटी काॅलेज से जैगम अली ने 4 ओवर में 23 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अदनान अब्बास व मो.जीशान को एक-एक विकेट मिले। दिन के दूसरे मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ को प्रतिद्वंद्वी लामार्टिनियर काॅलेज के न आने के चलते वाकओवर दे दिया गया।
कल के मैच (24 अक्टूबर):-
पहला सेमीफाइनलः काल्विन ताल्लुकेदार काॅलेज बनाम एलपीसी सहारा स्टेट (सुबह 9 बजे)।
दूसरा सेमीफाइनलः यूनिटी काॅलेज बनाम दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ (दोपहर 12ः 30 बजे)।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal