अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के कार्यक्रमों की गुरुवार को घोषणा कर दी. 17 जनवरी से नौ फरवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैम्पियन भारत को न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है.

चार बार की चैम्पियन भारतीय टीम 19 जनवरी को श्रीलंका के साथ होने वाले मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद वह 21 जनवरी को न्यूजीलैंड से और 24 जनवरी को जापान से भिड़ेगी.
मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम 17 जनवरी को अपना पहला मैच खेलेगी. वहीं, नाइजीरिया और जापान पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है.
न्यूजीलैंड में पिछले संस्करण में भाग लेने वाली टॉप 11 टीमें और इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली पांच क्षेत्रीय चैम्पियंस भी 12 से 15 जनवरी तक जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया में अभ्यास मैच खेलेगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal