ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कुछ कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने अचानक क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है. इस खबर ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. सवाल यह है कि मैदान पर विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले मैक्सवेल को आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ, जिससे उन्हें बीच में ही क्रिकेट को छोड़ना पड़ गया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मनोवैज्ञानिक डॉक्टर माइकल लॉयड ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. लॉयड ने कहा, ‘ग्लेन मैक्सवेल अपने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कुछ कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. इसलिए वह खेल से थोड़ा समय दूर रहेंगे. ग्लेन इन मुद्दों की पहचान करने और सहयोगी स्टाफ के साथ अपना पूरी तरह से इलाज कराने के लिए तैयार हैं.’
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा थे और शानदार फॉर्म में थे. अब मैक्सवेल की जगह डार्सी शॉर्ट को चुना गया है. ग्लेन मैक्सवेल को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एग्जीक्यूटिव जनरल मैनेजर बेन ओलिवर ने कहा, ‘हमारे लिए खिलाड़ियों की भलाई सर्वोपरि है. ग्लेन को हमारा पूरा समर्थन है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ग्लेन की भलाई और खेल में उसकी लगन सुनिश्चित करने के लिए क्रिकेट विक्टोरिया के सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर काम करेगा. हर कोई ग्लेन की मदद करेगा.’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal