हांगकांग : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने हांगकांग ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सौरभ ने मंगलवार को क्वालीफिकेशन राउंड के दोनों मैच जीतकर मुख्य ड्रा में प्रवेश किया। सौरभ ने टूर्नामेंट के क्वालीफिकेशन दौर के के पहले मैच में थाईलैंड के तानोनसाक एस को 45 मिनट में 21-15, 21-19 से शिकस्त दी। इसके बाद उन्होंने दूसरे मुकाबले में फ्रांस के लुकस क्लेयरबाउट को सीधे गेमों में शिकस्त दी। सौरभ ने 47 मिनट तक चले मुकाबले में लुकस को 21-19, 21-19 से पराजित किया। सौरभ बुधवार को पुरुष एकल वर्ग में पहले दौर का मौच खेलेंगे। भारत के किदांबी श्रीकांत, बी साई प्रणीत, समीर वर्मा, एच.एस प्रणय और पारुपल्ली कश्यप भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal