रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने गुरुवार को जेएससीए स्टेडियम में 11 अतिरिक्त प्रैक्टिस पिचों का उद्घाटन किया। इन पिचों का निर्माण धोनी की सलाह पर ही किया गया है, ताकि भारत के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को सभी तरह की पिचों पर खेलने का अनुभव हो सके और वे अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए खुद को तैयार कर सकें। झारखण्ड के जेएससीए स्टेडियम में बनाई गई नई पिचों में बिहार के मोकामा की काली मिटटी को सबसे ज्यादा उपयोग किया गया है। इसके अलावा ओडिशा और झारखण्ड की मिट्टी का भी उपयोग किया गया है। हालांकि अब तक जिन पिचों पर खिलाड़ी खेलते रहे हैं, वे रांची के ठाकुर गांव और पिठोरिया की मिट्टी से तैयार की गई हैं।
दुनिया की हर पिचों पर खेलने का अनुभव रखने वाले महेन्द्र सिंह धोनी ने जेएससीए स्टेडियम में विभिन्न प्रकार की पिचों की सलाह आज से लगभग 3 साल पहले जेएससीए के अधिकारियों को दी थी, जिसे जेएससीए ने गंभीरता से लिया और आज पिच का उद्घाटन किया गया। पिचों का उद्घाटन पूजा पाठ कर पूरे विधी विधान से किया गया। पिचों के उद्घाटन अवसर पर महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा बीसीसआई के पूर्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी, जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शहदेव सहित जेएससीए के सभी अधिकारी व बड़ी संख्या में झारखण्ड के क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal