टेलीविज़न शो बिग बॉस 13 में वाल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले अरहान खान इस वीकेंड का वार में घर से बाहर हो गए. अरहान का सफर बिग बॉस के घर में 2 हफ्ते तक ही चल पाया. अब घर से बाहर आने के बाद अरहान ने अंदर की कई बातों का खुलासा किया. साथ ही वो अपने इंटरव्यू में रश्मि देसाई का जिक्र करना भी नहीं भूले. अरहान को रश्मि का खास दोस्त कहा जा रहा है. 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अरहान ने कहा, ‘मेरा प्लान काफी बड़ा था. मैं अपने एलिमिनेशन से नाखुश हूं. मेरा सफर बहुत जल्दी खत्म हो गया. मैं अच्छा खेल रहा था और सही चीज के लिए खड़ा होता था. मैंने सही को सही और गलत को गलत बताया. मैं दूसरी टीम में था लेकिन जब मुझे सिद्धार्थ के साथ टास्क करने को मिला तो वो भी मैंने अच्छे से किया.’
वही इस बात का भी पता चला है कि ‘ऐसा पहली बार हुआ होगा जब अच्छा खेलने वाला कोई कंटेस्टेंट जल्दी बेघर हो गया हो. मेरे पास शो के लिए बहुत कुछ था. मेरा गेम, पर्सनल लाइफ और दोस्ती भी लेकिन मुझे ज्यादा समय नहीं मिला.’ जब अरहान से रश्मि और सिद्धार्थ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि रश्मि, सिद्धार्थ को बेवजह निशाना बनाती है.’
उन्होंने यह भी कहा है कि ‘मैं चाहता था कि रश्मि और सिद्धार्थ अपने फासलों को खत्म करके अच्छे दोस्त बन जाएं. लेकिन मुझे इस चीज के लिए नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.’ रश्मि के दोबारा बिग बॉस के घर में आने पर अरहान ने कहा, ‘मैंने उससे कहा था कि अपना गेम अच्छे से खेले. वो समझदार है. मैंने उससे कहा कि जहां बोलना हो वहीं बोलो. वो अच्छा खेल रही है.’
वह वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अरहान ने कहा, ‘मैं चार-पांच साल से किसी के साथ रिलेशन में था और रश्मि इस बारे में अच्छे से जानती है. हम दोनों एक-दूसरे के बारे में सब जानते हैं. वो मेरी बेस्ट फ्रेंड थी लेकिन घर में एक साथ रहने के दौरान मैं उसे और अच्छे से जान पाया. मेरा नजरिया उनके लिए बदल गया है. मैं उनकी ओर आकर्षित हो रहा था.’ ‘उनकी तरफ से जो कुछ भी था तो आगे चलकर चीजें काफी बदल जातीं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. जब मैं बाहर आ रहा था तो वो बहुत रो रही थी. मैं भी उसे बहुत याद करने वाला हूं. मुझे लगता है कि हमारे बीच दोस्ती से भी ज्यादा कुछ था. घर के अंदर होता तो मैं वहां ही उन्हें प्रपोज कर देता. मैं उससे प्यार करने लगा हूं. मैं घर के अंदर जाकर रश्मि को प्रपोज करना चाहता हूं.’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal