अगर आप भी वजन कम करना चाहते है तो बस दूध में ये एक चीज़ मिला कर करे सेवन दो महीने में वजन कम होने लगेगा और ये एक चीज़ है अश्वगंधा। जी हाँ वजन कम करने के लिए अश्वगंधा लाभदायक होता है और अश्वगंधा की मदद से वजन आसानी से कम होने लग जाता है। इसलिए आप लोग अपनी डाइट में अश्वगंधा को शमिल कर लें और रोज अश्वगंधा का दूध पीया करें। इसका दूध पीने से आपका वजन कम होने लग जाएगा।
अश्वगंधा का दूध तैयार करने की विधि अश्वगंधा का दूध तैयार करना बेहद ही आसान है। आप बस एक गिलास दूध को गैस पर गर्म करने के लिए रख दें और जब ये दूध गर्म हो जाए तो इसके अंदर आप एक चम्मच अश्वगंधा का पाउडर मिला दें। आप इस दूध के अंदर चीनी ना मिलाएं। क्योंकि चीनी खाने से शरीर का वजन बढ़ जाता है। आप चाहें तो चीनी की जगह शहद इस दूध में डाल सकते हैं। इस दूध को आप रोज रात को सोने से पहले पीएं। लगातार दो महीने तक ये दूध पीने से आपका वजन कम होने लग जाएगा।
अन्य लाभ : अश्वगंधा का दूध पीने से तनाव को दूर किया जा सकता है। जो लोग अपने काम की खूब टेंशन लेते हैं वो लोग रोज रात को ये दूध पीएं। ये दूध पीने से दिमाग शांत रहेगा और आपको तनाव से राहत मिल जाएगी।शरीर की कमजोरी को दूर करने में भी अश्वगंधा का दूध सहायक होता है और इसे पीने से शरीर की थकान एकदम दूर हो जाती है।रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी अश्वगंधा का दूध लाभकारी होता है और इसे पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और शरीर को कई खतरनाक रोगों से लड़ने की ताकत मिलती है।जिन लोगों को नींद ना आने की बीमारी है वो लोग रात को सोने से पहले अश्वगंधा का दूध पीया करें। इसे पीने से नींद अच्छी आती है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal