एक लंबे वक्त के बाद प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान साथ काम करने वाले थे. जबसे इस खबर का खुलासा हुआ था लोग इस बड़ी फिल्म का इंतजार कर रहे थे लेकिन अफसोस की बात है कि अब ऐसा हो नहीं पाएगा क्योंकि प्रियंका अब इस फिल्म में काम नहीं करेंगी. उन्होंने इस फिल्म से क्विट कर लिया है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है. इसके पीछे की वजह हैरान कर देने वाली है.
दरअसल, ब्वॉयफ्रेंड निक की वजह से देसी गर्ल ये प्रोजेक्ट नहीं करना चाहती हैं क्योंकि खबरों के अनुसार वे जल्द ही जोनस के साथ अपना घर बसाने जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार प्रियंका ने ये फैसला शूटिंग से कुछ देर पहले ही लिया. जिसे सुनकर सलमान खान भी हैरान हो गए. बता दें प्रियंका चोपड़ा फिल्म ‘भारत’ के साथ-साथ फरहान अख्तर के साथ ‘द स्काई इज पिंक’ नाम की फिल्म भी शुरू करने वाली थीं. अगर प्रियंका ने वाकई सलमान खान की फिल्म से बाहर जाने का फैसला कर लिया है तो इसका असर उनके और सलमान खान के रिश्ते पर भी पड़ सकता है.
Ring of fire ….. & Bharat @BeingSalmanKhan . Eid 2019 pic.twitter.com/J20KeE3Ro6
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) July 25, 2018