नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर दिल्ली में मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन को देखते हुए मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। जबकि संसद मार्ग को बंद कर दिया गया है। प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार, धारा 144 लगने के बावजूद यह मार्च मंडी हाउस इलाके में पहुंच गया है। प्रदर्शनकारी पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।

बता दें कि जामिया के छात्र लगातार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध मार्च निकाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगर छात्र धारा 144 का उल्लंघन करेंगे तो उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal