दसवीं कबीर शाह मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ : मीडिया फोटोग्राफर क्लब इलेवन ने दसवीं कबीर शाह मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में गणेश कांडपाल (34 रन, तीन विकेट) के आलराउंड खेल से दैनिक जागरण को पांच विकेट से हराकर लगातार दो जीत के साथ अपने पूल से सेमीफाइनल में जगह बना ली। अन्य पूल से पायनियर व कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने भी लीग मुकाबलों की समाप्ति के बाद बेहतर रन औसत के सहारे पूल में सर्वोेच्च रहते हुए अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया। उधर, चौक स्टेडियम पर एक अमर उजाला ने अनूप तिवारी की नाबाद 28 रन की उपयोगी पारी से टाइम्स ऑफ़ इंडिया को एक विकेट से हराया।
हार के बावजूद टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर मीडिया फोटोग्राफर ने दैनिक जागरण को पांच विकेट से मात दी। दैनिक जागरण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 131 रन बनाए। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और आठ रन के कुल स्कोर पर सलामी जोड़ी पवैलियन लौट गयी। प्रहलाद सिंह ने 64 गेंदों पर चार चैकों की सहायता से 59 रन व अंकुर दीक्षित ने 33 गेंदों पर 1 चौके की सहायता से 30 रन बनाकर टीम को संभाला। मीडिया फोटोग्राफर से गणेश कांडपाल ने 12 रन देकर तीन व कासिफ हुसैन ने 20 रन देकर दो विकेट चटाकए। जवाब में मीडिया फोटोग्राफर ने आशीष पाण्डेय (नाबाद 50 रन, 43 गेंद, 5 चौके), गणेश कांडपाल (34 रन, 30 गेंद, तीन चौके) की पारी से 17.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 132 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच मीडिया फोटोग्राफर के गणेश कांडपाल चुने गए।
अमर उजाला ने टाइम्स आॅफ इंडिया को दी मात
चौक स्टेडियम पर अमर उजाला ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को एक विकेट से हराया। टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अब्बास रिजवी के 48 गेंदों पर पांच चौकों की सहायता से 41, ऋषि सेंगर के 29 गेंदों पर 7 चौकों से 37 रन की सहायता से निर्धारित ओवर में छह विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। अमर उजाला से राजीव आनंद व अनूप तिवारी ने दो-दो, अखिलेश वर्मा ने एक विकेट चटकाए। जवाब में अमर उजाला ने 19.5 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 147 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम को अनूप तिवारी ने 16 गेंदों पर पांच चैकों की सहायता से नाबाद 28, अनुराग बाजपेयी ने 18 व घनश्याम ने 16 रन बनाकर जीत दिलाई। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से रणविजय सिंह ने तीन विकेट चटकाए। मैन ऑफ़ द मैच अमर उजाला के अनूप तिवारी चुने गए।
आज के मैच- पहला सेमीफाइनल : द पायनियर बनाम कम्बाइंड मीडिया इलेवन (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)।
दो फरवरी- दूसरा सेमीफाइनल : टाइम्स ऑफ़ इंडिया बनाम मीडिया फोटोग्राफर क्लब इलेवन।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal