भारत में भले ही ऋतिक रोशन कृष जैसे सुपरहीरो के तौर पर लोकप्रियता हासिल कर चुके हों परन्तु शाहरुख खान भी साल 2011 में रा.वन फिल्म में सुपरहीरो का कैरेक्टर प्ले कर चुके हैं और इस किरदार को आज भी कई बच्चे पसंद करते हैं.इसके अलावा ऐसा ही देखने को मिला जब एक बच्चे ने अपने गोल्ड मेडल को शाहरुख के कैरेक्टर जी.वन को समर्पित किया गया है . इसके अलावा पराग छापेकर नामक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि डिबेट कंपटीशन जीतने पर उनके बेटे को गोल्ड मेडल मिला जिसे उनके बेटे ने सुपरहीरो जी.वन को डेडिकेट किया है. पराग ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे बेटे अबीर ने डिबेट में गोल्ड मेडल जीता है.
इसके साथ ही उसने इस मेडल को अपने फेवरेट किरदार जी.वन को डेडिकेट किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख की रा.वन नाम की इस फिल्म में करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल ने भी काम किया था.पराग ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें अबीर के खिलोनै वाले जी.वन की बेल्ट पर ये गोल्ड मेडल देखा जा सकता है. वही शाहरुख ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट किया और कहा, मेरा प्यार देना हमारे बेटे को. जिस पर इस शख्स ने कहा, पक्का शाह भाई. लव यू.शाहरुख की फिल्म को लेकर अब भी बना है सस्पेंसवर्क फ्रंट पर शाहरुख खान पिछली बार 2018 में आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आए थे.
वही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं. इसके अलावा जीरो के बाद शाहरुख ने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया है. अभी तक उन्होंने किसी प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है. इसके अलावा फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेचेन हैं.सोशल मीडिया पर कई बार उनकी वापसी के लिए हैशटैग भी ट्रेंड करते हैं. वही शाहरुख का नाम इसके अलावा राजकुमार हिरानी और साउथ के डायरेक्टर एटली के साथ भी जुड़ा है. शाहरुख हालांकि फिल्मों को प्रोड्यूस कर रहे हैं और पिछले साल ये घोषणा हुई थी कि वे बॉब बिस्वास फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.इसके अलावा वे दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा स्टारर फिल्म को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Mere pyaar dena humare bete ko. https://t.co/uWSp2QWWE4
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 1, 2020
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal