लगातार वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर रहा यूपी
प्रदेश में करीब 30 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
सतीश महाना ने बताया कि उत्तर प्रदेश की ये परियोजनाएं राज्य के कुल 75 जनपदों में से 68 जनपदों में चल रही हैं। उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसरों को देखने वाले शीर्ष 5 देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, जापान, इण्डोनेशिया और चीन शामिल हैं। देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 8 फीसदी का योगदान करता है। सरकार निवेशकों की आसानी के लिए ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस सुधारों को लागू करने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
बता दें कि भारत सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीआईपीपी) द्वारा संस्तुत सुधारों के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप राज्यों की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश अब ‘अचीवर स्टेट’ है और साल 2018 में 12वीं रैंक प्राप्त करने में सफल रहा है। उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 में प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित ‘निवेश मित्र’ का उन्नत संस्करण देश में सबसे बड़े डिजिटल सिंगल विण्डो क्लीयरेंस प्लेटफार्मों में से एक है। वर्ष 2018 में इस पोर्टल पर एकीकृत 69 सेवाओं से प्रारम्भ कर, निवेश मित्र के माध्यम से अब 125 सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान किया जा रहा है तथा हाल ही में 1 लाख स्वीकृतयां जारी करने के बेंचमार्क को सफलतापूर्वक पार कर गया है। अगले वर्ष तक निवेश मित्र के माध्यत से 159 सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करने की योजना है। उत्तर प्रदेश में औद्योगीकरण की इस गति को और तेज करने के लिए राज्य सरकार ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2020’ का आयोजन करने की तैयारी कर रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से उत्तर प्रदेश में 1-ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था स्थापित करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य में निवेश व उद्यमों के अनुकूल वातावरण, उपलब्ध प्राकृतिक व मानव संसाधनों तथा निवेशोन्मुख नीतियों को विश्व पटल पर प्रचार से राज्य के समग्र आर्थिक एवं सामाजिक विकास की अपेक्षा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal