नई दिल्ली. किसी भी बड़ी लड़ाई को लड़ने से पहले ये देख लेना जरूरी होता है कि युद्ध का मैदान कैसा है. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स की लड़ाई से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी यही किया. उन्होंने प्लेइंग इलेवन को लेकर स्ट्रेटजी बनाने से पहले लॉर्ड्स की पिच की पढ़ाई की. विराट के मुताबिक लॉर्ड्स की पिच का मिजाज ऑलराउंडर है. मतलब ये कि पिच में बल्लेबाजों, स्पिनरों और तेज गेंदबाजों तीनों के लिए मदद भरपूर है.
विराट ने पढ़ी पिच!
विराट ने कहा, ” पिच काफी खख्त है, उसकी सतह ड्राई है और अच्छे खासे ग्रास भी हैं. पहले दो दिन काफी मुश्किल होने वाले हैं. लेकिन ये एक ऑलराउंड विकेट होगी, जिसपर बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिनर सबके लिए कुछ न कुछ होगा.”
2 स्पिनर खेलना तय!
पिच की पढ़ाई पूरी होने के बाद विराट ने अब अपना पूरा फोकस प्लेइंग इलेवन की ओर किया. विराट ने पहला संकेत दो स्पिनर खिलाने का दिया. इसका मतलब ये है कि टीम में अश्विन के जोड़ीदार के तौर पर रवींद्र जडेजा या कुलदीप यादव में से कोई एक खेल सकता है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal