पंजाब में घिरी कंगना रनौत, SGPC ने भेजा नोटिस, कहा- माफी नहीं मांगी तो करेंगे कानूनी कार्रवाई

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने अदाकारा कंगना रनोट (Kangana Ranaut) को नोटिस भेजकर किसान आंदोलन में शामिल पंजाब की बुजुर्ग महिला पर गलत शब्दावली का इस्तेमाल कर अपमान करने के मामले में माफी मांगने को कहा है। कंगना को दिए नोटिस में कहा गया है कि वह अपने ट्वीट के लिए माफी मांगे, नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पंजाब के एक वकील हाकम सिंह की तरफ से भी कंगना को कानूनी नोटिस भेजे जा चुके हैं।

बता दें, किसान आंदोलन पर ट्विटर पर कथित टिप्पणी को लेकर कंगना रानोट प्रदर्शनकारियों के निशाने पर हैं। पंजाब में कंगना का जमकर विरोध हो रहा है। होशियापुर में कंगना के खिलाफ पोस्टर भी लगाए गए। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में कंगना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com