काशी विश्वनाथ के के दरबार में लगाई हाजिरी
वाराणसी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव ने सोमवार को वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। साथ ही मार्कंडेय धाम भी पहुंचे और मत्था टेका। इस दौरान श्री यादव ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले मोदी और योगी वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि बिहार में जेडीयू और भाजपा आपस में लड़ रही हैं। वर्तमान में पूरे बिहार में जो हलचल है, वह सबको पता है कि किसकी सरकार आने वाली है, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। तेज प्रताप यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बिहार में जो हमारे जीते हुए प्रत्याशी थे, उन्हें जबरदस्ती हराया गया। बिहार में लोग सिर्फ लालू के परिवार के पीछे पड़े हैं। वहां लूट, दुष्कर्म, हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal