-सुरेश गांधी
वाराणसी। यूपी में 15 फरवरी तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी हो सकती है। जबकि मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक पंचायत चुनाव करा लिये जाएंगे। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह की मानें तो मई तक जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लाक प्रमुखों की भी चुनावी प्रक्रिया पूरी करने का काम कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सूबे में कोई राजनीतिक दल सिंबल नहीं देगा, चाहे कांग्रेस हो या भाजपा या फिर कोई अन्य पार्टी, लेकिन पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को उतार सकती है। उनका दावा है कि भाजपा ग्रामीण क्षेत्रो में जीत दर्ज करेगी क्योंकि चार साल की उपलब्धियों और कार्यकर्ताओं की सक्रियता क्षेत्र में नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि परिसीमन का कार्य पूरा किया जा चुका है। वार्डों के हिसाब से मतदाता सूची तैयार करने का काम किया जा रहा है। 20 जनवरी के बाद जिला पंचायत, ब्लाकों का आरक्षण जिले से तय कर लिया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal