नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव के दिशा निर्देश पर जालंधर में शहीद अजीत सिंह नौजवान सोसायटी द्वारा नेशनल चाइल्ड लेबर स्कूल उपकार नगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिवस पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सोसाइटी प्रेसिडेंट दीपक महेंद्रू स्कूल स्टाफ व बच्चों द्वारा नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर सोसाइटी प्रेसिडेंट दीपक महेंद्रू ने कहा कि नेताजीभारत मां के महान सपूत थे जिन्होंने आज़ाद हिंद फौज का गठन कर अग्रेजों के खिलाफ भारत की आजादी संग्राम में अपना योगदान डाला। जय हिंद का नारानेताजी की देन है। उन्होंने ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा देकर लोगों में देश किए मर मिटने का जोश भर दिया था।
दीपक महेंद्रू ने कहा कि हम सबको नेताजी के जीवन से प्रेरित होना चाहिए। देश की एकता अखड़ता व आपसी भाईचारे को हमेशा कायम रखना चाहिए। इस अवसर पर ऋचा यादव, रेणुका, अंजलि, आर्यन स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal