
मऊ। राजनीति का केंद्र बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का पहुंचे प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने किया। मोहम्मदाबाद में निरीक्षण के दौरान जिले के डीएम व एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी सड़क की गुणवत्ता व चल रहे कार्यों का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि16 नवंबर को जनता के लिए समर्पित हो जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे। इलाके का विकास 1 से 2 प्रतिशत केवल सड़क बनने से हो जाता है। इसलिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण होने से मऊ जिले का भी विकास होगा। जनता की मांगों को देखते हुए मऊ जिले के रानीपुर को जोड़ दिया गया है एक्सप्रेस-वे से। और तेजी से काम भी शुरू हो गया है। एक्सप्रेस वे लाइफ लाइन साबित होगा।
कुछ दिनों से सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यात्रा के दौरान कई सवाल खड़े किए, चाहें सड़क की गुणवत्ता या जनता से जुड़ी सुविधाओं को लेकर। निरीक्षण के दौरान मऊ के जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल एसपी सुशील घुले सहित कई दर्जन अधिकारी मौजूद रहे
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal