बेंगलुरु : 10वें डाफा न्यूज़ बेंगलुरु ओपन 2026 में रविवार को क्वालीफाइंग मुकाबलों की शुरुआत के साथ ही एस.एम. कृष्णा टेनिस स्टेडियम रोमांचक मुकाबलों का गवाह बना। पहले दिन खेले गए क्वालीफाइंग के पहले दौर में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले।
भारत के सिद्धार्थ रावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाइंग के अंतिम दौर में जगह बना ली। रावत ने अपने ही देश के नितिन कुमार सिन्हा को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया। मुकाबले की शुरुआत से ही रावत आत्मविश्वास से भरे नजर आए और पहले सेट में आक्रामक खेल के दम पर बढ़त हासिल की। दूसरे सेट में नितिन सिन्हा ने जोरदार वापसी करते हुए रावत की सर्विस ब्रेक कर बढ़त बना ली, लेकिन रावत ने अनुभव का परिचय देते हुए लगातार दो अहम ब्रेक हासिल किए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों के लिए दिन हालांकि चुनौतीपूर्ण रहा। देव जाविया और आदिल कल्याणपुर ने क्रमशः डोमिनिक पालान और ईरो वासा के खिलाफ तीन-सेट के कड़े मुकाबलों में जुझारू प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
क्वालीफाइंग के अंतिम दौर में जगह बनाने वाले अन्य खिलाड़ियों में चीनी ताइपे के कुआन-यी ली, जापान के रयोतारो टैगुची और जुम्पेई यामासाकी, मलेशिया के मित्सुकी वेई कांग लियोंग, ट्यूनीशिया के अज़ीज़ औकाका, नीदरलैंड्स के नील्स विस्कर और फ्रांस के आर्थर रेमोंड व फेलिक्स बालशॉ शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी सोमवार सुबह होने वाले अंतिम क्वालीफाइंग मुकाबलों में मेन ड्रॉ में प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
दिन के अंत में यूक्रेन के यूरी द्झावाकियन और फ्रांस के एलेक्सिस गॉतिए के बीच मुकाबला खेला जाना था, जिससे क्वालीफाइंग के पहले दिन का समापन हुआ।
सोमवार से मेन ड्रॉ का रोमांच
सोमवार दोपहर से टूर्नामेंट के मेन ड्रॉ की शुरुआत होगी, जिसमें दर्शकों के लिए कई रोमांचक मुकाबले तय हैं। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले युवा खिलाड़ी मानस धामने का सामना क्रोएशिया के पांचवें वरीय मातेय डोडिग से होगा। इसके अलावा, एक बहुप्रतीक्षित ऑल-इंडियन मुकाबले में पूर्व चैंपियन सुमित नागल का सामना स्थानीय खिलाड़ी एस.डी. प्रज्वल देव से होगा।
बेंगलुरु ओपन 2026 की शुरुआत उत्साहजनक रही है और आने वाले दिनों में दर्शकों को उच्च स्तरीय टेनिस देखने को मिलने की पूरी उम्मीद है।
—————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal