नार्थ इस्ट सिर्फ घूमने-फिरने के लिए ही नहीं अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी काफी मशहूर है.

26 अक्टूबर से शुरू हो रहे तवांग फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां की हर एक चीज़ के बारे में पूरी जानकारी लेकर जाएं। घूमने-फिरने से लेकर ठहरने, खाने-पीने और शॉपिंग के लिए कौन-कौन सी जगहें मशहूर हैं इनके बारे में पता होगा तो आप कम समय में भी शहर की काफी सारी चीज़ों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

तवांग, अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम छोर पर है। उत्तर-पूर्व में तिब्बत बॉर्डर से लगे होने की वजह से यहां का मौसम ज्यादातर सर्द रहता है जिसकी वजह से यहां गर्म कपड़ों की न सिर्फ वैराइटी मिलती है बल्कि ये मार्केट पूरे सालभर गुलजार भी रहते हैं। तवांग में ओल्ड, नेहरू और न्यू तीन खास मार्केट्स हैं जहां से आप हर तरह की चीज़ों की खरीददारी कर सकते हैं। जानेंगे कुछ दूसरे मार्केट्स के बारे में।

ओल्ड मार्केट

ये तवांग की मेन मार्केट है जहां आपको शॉपिंग का अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा। ट्रेडिशनल कपड़ों से लेकर जूलरी, जैकेट्स, शॉल, कालीन, हैंडीक्राफ्ट तक इस मार्केट में अवेलेबल है। इसके अलावा खूबसूरत तांबे, फिश-बोन आइटम्स भी यहां मिलते हैं। बौद्ध स्टेच्यू, प्रेयर व्हील्स, चाइनीज़ क्रॉकरी, लकड़ी के सामान की भी यहां इतनी वैराइटी मौजूद है जो आपको बेस्ट चुनने में कनफ्यूज़ कर देंगे। इस मार्केट में हमेशा ही चहल-पहल रहती है।

गवर्नमेंट हैंडीक्राफ्ट एम्पोरियम

अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हैंडीक्राफ्ट एम्पोरियम में आपको अच्छी क्वालिटी के गर्म कपड़े जैसे शॉल, स्वेटर्स और जैकेट्स बजट में मिल जाएंगे। इसके अलावा हाथों से बने हुए बैग्स, प्रेयर व्हील्स, मास्क पेटिंग्स, चीनी-मिट्टी के बर्तन और भी कई यूनिक गिफ्ट आइटम्स की खरीददारी आप इस बाजार से कर सकते हैं। गवर्नमेंट एम्पोरियम होने की वजह से यहां चीज़ों में मोल-भाव नहीं होता लेकिन इतना जरूर है कि आपको चीज़ें बजट में मिल जाएंगी।

तिब्बतन सैटलमेंट मार्केट

तिब्बतन सैटलमेंट मार्केट को विहारा मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यहां बाकी जगहों के मुकाबले कम दुकानें हैं लेकिन सड़कों पर लगने वाली दुकानों पर आप जरूरत की कई सारी चीज़ों की शॉपिंग कर सकते हैं। स्टाइलिश और ट्रेडिशनल कपड़ों के अलावा, खूबसूरत जूलरीज़, फुटवेयर्स, यूनिक टी पॉट्स और घर सजावट के सामान सस्ते दामों पर घर ले जा सकते हैं।

वैसे तो यहां ज्यादातर चीज़ें अच्छी क्वालिटी की होती हैं लेकिन अगर आप ब्रांडेड चीज़ें खरीदना चाहते हैं तो एम्पोरियम जाना सही रहेगा। जहां ट्रैकिंग और एडवेंचर के लिए भी सभी जरूरी सामान मिलते हैं। हां अगर आप याक चीज़ खरीदना चाहते हैं तो आसपास के गांव से खरीदें जहां प्योर चीज़ मिलेगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com