अनिल कपूर और सुनीता की लव स्टोरी आज भी बेहद रोमांटिक है. अपनी लव स्टोरी को बंया करते हुए अनिल कपूर ने एक पोस्ट किया. अनिल ने लिखा, सुनीता को मैसेज करते हुए मेरी ये तस्वीर सूरज व्यास ने क्लिक की. वो 10 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया से वापस आ रही हैं. मैं आपको बता नहीं सकता कि बीते दिन कितने लंबे थे.
दरअसल अनिल कपूर कि ये तस्वीर ईद पार्टी के दौरान की है. जब वो पार्टी से हटकर पत्नी सुनीता कपूर को मैसेज करते हुए कैमरे में कैद हो गए. अनिल की इस तस्वीर पर उनकी बेटी रिया कपूर ने अनिल को कहा, डैड आप बेहतरीन हैं. इस पर अनिल के कहा, डार्लिंग… तुम भूल गईं, बहुत बेहतरीन जोड़ना.
अनिल कपूर ने इन तस्वीर को ओल्ड स्कूल रोमांस टैग दिया है. बता दें अनिल कपूर और सुनीत की जोड़ी बतौर परफेक्ट कपल बॉलीवुड में पहचानी जाती है. अनिल कपूर इन दिनों रेस 3 की सफलता के साथ वीरे दी वेडिंग की कमाई का जश्न मना रहे हें. रेस 3 ने 4 दिन में 120 करोड़ की कमाई कर ली है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal