भारतीय टीम के लिए यह मैच ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. वहीं कप्तान विराट कोहली भी आज के इस मैच में एक ऐतिहसिक कारनामा करना चाहेंगे. बता दे कि भारतीय टीम आज अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने उतरेगी. भारत ने अब तक कुल 99 मुकाबले खेले है. जहां उसे 61 मुकाबलों में जीत मिली हैं. भारत हरसंभव अपने इस ऐतिहासिक मैच को जीतना चाहेगी.
कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड पर बात करें तो विराट कोहली आज टी-20 में एक ऐसा कारनामा कर सकते है, जो पहले कभी कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका है. विराट के नाम अभी टी-20 में कुल 1983 रन दर्ज है. वहीं अगर वे आज के मैच में 17 रन और बना लेते है, तो वे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे, साथ ही वे 2000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बन जाएंगे. बता दे कि आज का मैच डबलिन में रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
