कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के सरगना अबू बकर अल-बगदादी का बेटा अल-बदरी सीरिया में मारा गया। बीते मंगलवार को मध्य सीरिया के होम्स प्रांत में स्थित एक थर्मल पावर प्लांट पर आतंकी हमले के दौरान सीरियाई और रूसी सेना ने उसे मार गिराया।
अभी जिंदा है आइएस सरगना
आइएस सरगना बगदादी के मारे जाने की कई बार खबरें आ चुकी हैं, लेकिन वह अब भी जिंदा है। इराकी खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने मई में कहा था कि वह सीरियाई क्षेत्र में कहीं छुपा हुआ है। उसके साथ इराकी मूल के आतंकियों का एक समूह रहता है। उसका अंतिम ऑडियो संदेश पिछले साल सितंबर में आया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal