सचिन तेंदुलकर ने सालों बाद पकड़ा बल्ला, ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी ने की गेंदबाजी

दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शामिल सचिन तेंदुलकर इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। सचिन तेंदुलकर यहां के जंगलों में लगी आग से पीढ़ित लोगों की मदद के लिए आयोजित किए गए बुशफायर क्रिकेट बैश में बल्लेबाजी करते नज़र आए। इतना ही नहीं, सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की महिला खिलाड़ी के एक ओवर का सामना किया।

सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ एलिस पैरी (Ellyse Perry) के उस चैलेंज को स्वीकार किया था कि वे एक ओवर उनके लिए कराएंगी जब बुशफायर क्रिकेट बैश में पारी का ब्रेक होगा। इसी बीच एलिस पारी ने पोंटिंग इलेवन के खेलने के बाद सचिन तेंदुलकर के लिए गेंदबाजी कराई। सचिन तेंदुलकर ने खुद इस बात का खुलासा किया वे साढ़े 5 साल के बाद बल्ला पकड़ रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर के लिए चार गेंद फेंकी, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने दो गेंदों पर स्क्वायर लेग क्षेत्र में दो चौके जड़े। हालांकि, फील्ड पर कुछ ही खिलाड़ी थी। इसलिए वे चौके गए। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने एक स्ट्रेट ड्राइव और एक कवर ड्राइव भी लगाई, जिसके लिए वे फेमस थे। साढ़े 5 साल बाद बल्लेबाजी करने उतरे सचिन तेंदुलकर के बल्ले से पहला शॉट ऑन साइड में निकला, देखें वीडियो

एलिस पैरी बनाम सचिन तेंदुलकर

एलिस पैरी की पहली गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने लेग ग्लांस से चौका लगाया। पैरी की दूसरी गेंद पर स्क्वायर ऑफ द विकेट पर 2 रन लिए पैरी ने तीसरी गेंद लेग साइड में कराई जिस पर कोई रन नहीं मिला। चौथी गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने स्क्वायर कट लगाया। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने Annabel Sutherland की दो गेंदों का सामना किया। पांचवीं गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने 30 यार्ड सर्किल में कवर ड्राइव लगाई। आखिरी गेंद पर सचिन के बल्ले से स्ट्रेट ड्राइव निकली

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com